1.
तू भी कभी महसूस कर क्या है बिखरने
की तड़प ….
एक रोज़ बाज़ी यूँ सजे, शीशा तेरा पत्थर मेरा ..!!
तू भी कभी महसूस कर क्या है बिखरने
की तड़प ….
एक रोज़ बाज़ी यूँ सजे, शीशा तेरा पत्थर मेरा ..!!
2.
# ना_तेरे_आने_की_खुशी ….
# ना_तेरे_जाने_का_गम …..
# बीत_गया_वो_जमाना …..
# जब_तेरे_दिवाने_थे_हम ……
# ना_तेरे_आने_की_खुशी ….
# ना_तेरे_जाने_का_गम …..
# बीत_गया_वो_जमाना …..
# जब_तेरे_दिवाने_थे_हम ……
3.
काश कि कयामत के दिन हिसाब हो सब बेबफाओँ का..
और वो मुझसे लिपट कर कहे कि,
मेरा नाम मत लेना.!!
काश कि कयामत के दिन हिसाब हो सब बेबफाओँ का..
और वो मुझसे लिपट कर कहे कि,
मेरा नाम मत लेना.!!
4.
कुछ इस अदा से तोड़े हैं ताल्लुक उसने,
एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना…!!!
कुछ इस अदा से तोड़े हैं ताल्लुक उसने,
एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना…!!!
5.
ये आंसुओं कि ज़कात मुझ पे ही फर्ज क्यों..
वो भी तो कुछ अदा करे, मोहब्बत उसे भी थी..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें